आमस. स्थानीय पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान चंडीस्थान से बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अकौना गांव निवासी मोहम्मद मंजर के पुत्र मोहम्मद जैद को एक बाइक के साथ पकड़ा गया है. जैद से जब बाइक के कागजात मांगे गये तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल का सत्यापन किया गया तो पता चला कि उक्त बाइक मुफस्सिल थाने के नारायणनगर मुहल्ले के रहनेवाले महेश प्रसाद यादव के नाम पर रजिस्टर है. इस बाइक को अपराधियों ने उनके बेटे को लूट लिया था. थानााध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद जैद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

