बाराचट्टी. मोहनपुर पुलिस ने गणेशचक मोड़ के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान 2820 बोतल शराब जब्त की है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन से 118 कार्टन में रखी 2820 बोतल विदेशी शराब को जब्त की गयी है. इस मामले में गाड़ी चला रहे झारखंड के बोकारो जिला के चाक थाना क्षेत्र के तेलडीह गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार राय को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये नरेंद्र से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

