सूचना पर भी नहीं पहुंची एसडीआरएफ टीम
प्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडा वाला पर के समीप का रहने वाला 32 वर्षीय युवक बुधवार की शाम लगभग चार बजे फल्गु नदी की तेज धार में डूब गया. घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय लोगों ने नदी से खोजने का प्रयास किया. लेकिन, सफलता हासिल नहीं हुई. इधर, स्थानीय पुलिस के साथ जिला प्रशासन को नदी में डूबने की जानकारी दी गयी. इस सूचना के बाद 32 घंटे गुजर चुके हैं. लेकिन, एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी. इससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. पानी में डूबे युवक की पहचान नंदलाल साहू के बेटे अनिल साहू के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फल्गु नदी पूर्वी छोर से पानी के बीच उस पार जा रहा था, तभी गहरे पानी में बहने से डूब गया. पानी में डूबते कुछ लोगों ने उसे देखा और मुहल्ले में हो-हल्ला भी बचाने के ख्याल से किया. लेकिन, जबतक काफी देर हो चुकी थी. वह दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार का जीवन यापन करता था.क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
इस संबंध में सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि नदी में युवक के डूबने की सूचना एसडीआरएफ अधिकारी को बुधवार को दी है. उसके बाद गुरुवार को भी सूचना दी है. लेकिन, अब तक कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका और कोई काम नहीं हुआ है. जनता का गुस्सा होना लाजिम है. मृतक परिवार को तत्काल आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

