मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर गोलागंज रोड पर यूको बैंक के समीप रहने वाले रौशन बुक एंड स्टेशनरी दुकान के प्रोपराइटर 24 वर्षीय रौशन कुमार की मौत 11 हजार वोल्ट के करेंट वाले तार की चपेट में आने से हो गयी. इस हादसे में उसके 55 वर्षीय पिता जय प्रकाश साहू भी झुलस गये है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम वार्ड 48 (नियर यूको बैंक मानपुर) के पास के रहने वाले जय प्रकाश साहू का परिवार खाना खाने के बाद आराम करने वाला था. तभी एक कमरे में सांप को देखा. इसके बाद परिवार के लोगों ने उस सांप को मार डाला और अपने कमरे के बालकनी से मेरे हुए सांप को बाहर फेंक रहे थे. तभी मकान के पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में रौशन आ गया. तेज झटका देख उसके पिता जय प्रकाश उसे बचाने का प्रयास किये तो वे भी झुलस गये. संयोग अच्छा हुआ कि इस दौरान तार टूट कर जमीन पर गिर गया. इससे परिवार के अन्य लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. रौशन घर का चिराग था. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है.
घटना के बाद जनता काफी नाराज
स्थानीय लोगों ने बताया कि मानपुर पटवा टोली और बाजार से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को बहुत बड़ा राजस्व दिया जाता है, लेकिन घनी आबादी वाले मुहल्ले में भी 11 हजार वोल्ट का तार नंगा पोल पर झूल रहा है. उसे कवर तार में बदल दिया जाता, तो इस तरह के हादसे को रोका जा सकता है. सामाजिक कार्यकर्ता सह बुनकर नेता गोपाल पटवा ने बताया कि अगर मानपुर में 11 हजार वोल्ट के तार को कवर तार में नहीं बदला गया तो विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

