प्रतिनिधि, बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलबिगहा गांव के समीप फल्गु नदी के किनारे एक युवक की मौत अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान बेल बिगहा गांव निवासी राजेश मांझी उम्र 35 वर्ष, पिता सरजून मांझी के रूप में हुई. घटना की सूचना के बाद मौके पर दलबल के पास पहुंच बेलागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय और अंचलाधिकारी गजानन मेहता ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि राजेश मांझी सुबह किसी काम से नदी किनारे गया था, जहां बालू चोरी का खेल करने वाले अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया. उनके चार-पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. मृतक के आश्रितों को तत्काल सहयोग राशि के रूप में कबीर अंत्येष्टि एवं पारिवारिक कल्याण योजना के तहत सहायता राशि दी गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग से अन्य मुआवजे के लिए कार्रवाई की जायेगी. थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि घटना में शामिल ट्रैक्टर को लेकर चालक भागने में कामयाब हो गया है, जिसे चिह्नित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

