गया. बोधगया स्थित ज्ञान भारती आवासीय परिसर में मंगलवार को किशोरियों के लिए मासिक धर्म और किशोरावस्था विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन शहर की प्रसिद्ध गायनोकॉलोजिस्ट डॉ तेजस्वी नंदन के नेतृत्व में किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य किशोरावस्था के दौरान होनेवाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों के बारे में छात्राओं को जागरूक करना तथा मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था. कार्यशाला का शुभांरभ विद्यालय की निदेशक मधुप्रिया तथा विद्यालय की उपप्राचार्य ज्योति सिंह व डॉ तेजस्वी नंदन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डाॅ तेजस्वी नंदन ने मासिक धर्म से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं, साफ-सफाई का महत्व तथा संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर अन्य प्रकार के बीमारियों से बचा जा सकता है. छात्राओं ने भी खुलकर प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया. विद्यालय की डायरेक्टर मधुप्रिया ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएं समय-समय पर आयोजित की जायेंगी ताकि किशोरावस्था के दौरान लड़कियों को सही मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है