गया. सीयूएसबी के मूट कोर्ट सोसाइटी ने 2024-2029 बैच के बीएएलएलबी और बीबीएएलएलबी लॉ छात्रों के कानूनी कौशल के पोषण के उद्देश्य से मूट कोर्ट प्रस्ताव विश्लेषण और मेमोरियल ड्राफ्टिंग पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में संसाधन व्यक्ति जेम्स मुक्कट्टुकवुंकल, आइएनएसएआरटी एडवोकेट्स एंड लीगल कंसल्टेंट्स के सह-संस्थापक और प्रबंध साझेदार, जो दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता भी हैं, की सम्मानित उपस्थिति ने शोभा बढ़ायी. कार्यशाला कार्यक्रम को छात्रों के लिए दो समूहों में विभाजित किया गया था. संसाधन व्यक्ति ने मूट कोर्ट के मूल परिचय के साथ शुरुआत की और मूट कोर्ट प्रस्ताव को समझाया. उन्होंने मूटिंग की मूल बातें और मुकदमेबाजी, कॉरपोरेट, मध्यस्थता और कई अन्य क्षेत्रों में मूट के अनुप्रयोगों को व्यक्त किया. यह सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कानून और शासन विभाग के विभागाध्यक्ष और डीन प्रो अशोक कुमार और मूट कोर्ट सोसाइटी के सलाहकार सदस्य प्रो एसपी श्रीवास्तव की देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

