20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम पर लौटे कर्मी, अस्पताल में सफाई हुई शुरू

अनुमंडलीय अस्पताल के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गया. यहां काम करनेवाली महिला सफाईकर्मी मानदेय भुगतान नहीं हो के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी थीं.

शेरघाटी. अनुमंडलीय अस्पताल के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गया. यहां काम करनेवाली महिला सफाईकर्मी मानदेय भुगतान नहीं हो के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी थीं. उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार ने बताया कि अस्पताल की सफाई आउटडोर के माध्यम से होती है. सफाई का काम जीविका के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने से जीविका अस्पताल में सफाई का काम कर रही है. लेकिन, सफाईकर्मियों को मात्र अब तक एक महीने का मेहनताना मिला है. इसकी वजह से सफाई कर्मी परेशान हैं. सफाई कर्मियों ने कहा कि हम लोगों को केवल आश्वासन मिलता है. पैसे नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने 26 मार्च को भी सफाई का काम बंद कर हड़ताल की थी. वार्ता के बाद सफाई का कार्य शुरू किया गया था. लेकिन, एक बार फिर से सफाई कर्मियों ने हड़ताल की थी. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों से जीविका की बात हुई है. इसके बाद जीविका में काम करनेवाली महिलाओं ने शनिवार को सफाई का काम अस्पताल में किया. इधर जीविका का कहना है कि सफाई के लिए उनके यहां सरकार के द्वारा कोई फंड अब तक अलौट नहीं हुआ है. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद अस्पताल में चारों ओर गंदगी पसरा पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel