शेरघाटी. शहर के गोला बाजार रोड स्थित काली मंदिर के पास सोमवार को उचक्कों ने एक महिला को शिकार बना लिया. घटना में इ-रिक्शा से घर लौट रही महिला डॉ सोनी कुमारी का सोने का सिकड़ी और लॉकेट चोरी हो गया. पीड़िता शहर के शेखपुरा मोहल्ला की रहने वाली हैं. महिला के पति मदन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी बाजार से सामान खरीदकर इ-रिक्शा से लौट रही थीं. इसी दौरान रिक्शा में पहले से बैठी एक महिला ने उनका पैर दबाया. उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन जैसे ही वह रिक्शा से उतरीं, उन्हें पता चला कि उनकी सोने की सिकड़ी और लॉकेट गायब है. उन्होंने तुरंत इ-रिक्शा को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह गायब हो चुका था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़िता परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है. हालांकि शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

