आक्रोशित लोगों ने पटना गया मार्ग पर तीन घंटे लगाया जाम, वाहन जब्त, ड्राइवर हिरासत में फोटो- गया बेलागंज- 3000- घटनास्थल पर लगी भीड़. प्रतिनिधि, बेलागंज बुधवार की सुबह गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव के पास सड़क पार कर रही एक महिला को एक कार ने ठोकर मार दिया. इससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत महिला की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना अंतर्गत जारू बनबरीया गांव निवासी भुनेश्वर पांडेय की 50 वर्षीया पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है, जो बेलागंज पाली गांव निवासी दिनेश पांडेय के घर अपनी बहन से मिलने और गंगा स्नान करने के लिए पटना जाने के लिए आयी थी. पाली गांव निवासी दिनेश पांडेय की साली गीता देवी किसी काम से बुधवार की सुबह सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने लगभग तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा और मुआवजे की मांग करते रहे. लगभग तीन घंटे बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं समाजसेवियों के पहल पर एनएच पर लगा जाम हटाया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया है. वहीं, घटना की सूचना मृतक महिला के परिवार को भी दिया गया है. घटना में शामिल वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

