कोंच.
आंती थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, कंचनपुर गांव निवासी नंदेश्वर यादव की 45 वर्षीय पत्नी मालो देवी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव के बधार में मवेशियों के लिए घास काटने गयी थी. इसी दौरान उनके पैर के नीचे अचानक सांप आ गया. लेकिन, सांप ने उनके शरीर के दो हिस्सों पर काट लिया. घटना के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

