डोभी. बहेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने पहली कार्रवाई में धीरजापुल के पास छापेमारी कर एक महिला को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला की पहचान झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी पुनिया देवी के रूप में की गयी है. उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, दूसरी ओर, पुलिस ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सुंदरकुम्हारी गांव निवासी करण पासवान को भी उसके घर से गिरफ्तार किया. करण पासवान पर बहेरा थाना क्षेत्र के मौलानागर गम्हरिया टांड़ में लूट की योजना बनाने और अवैध हथियार रखने का गंभीर आरोप है. करण पासवान के विरुद्ध बहेरा थाना में कांड संख्या 104/24 दर्ज है और पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने साफ किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

