14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ खाकी वर्दी में फोटो वायरल मामले में महिला गिरफ्तार

पुलिस के नाम पर ठगी, उगाही और शराब तस्करों से संबंध की भी जांच

पुलिस के नाम पर ठगी, उगाही और शराब तस्करों से संबंध की भी जांच

प्रतिनिधि, फतेहपुर. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ खाकी वर्दी में तस्वीर वायरल करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार की सुबह ललिता देवी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसंडा स्थित एक मकान से की गयी. वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर गया पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की. जांच में सबसे पहले महिला की पहचान की गयी. उसकी पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र की सलैया पंचायत के गुरीसर्वे गांव निवासी ललिता देवी के रूप में हुई. वर्तमान में वह भुसंडा में किराये के मकान में रह रही थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका पता लगाया और वहीं से गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. डीएसपी ने बताया कि ललिता देवी के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की है कि वह पुलिस का रौब दिखाकर ठगी करती थी. डीएसपी ने बताया कि उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. एक सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने और दूसरा डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला है. उसे जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उसका शराब तस्करों के साथ गठजोड़ है. उस संबंध में भी जांच जारी है.

रौब से उगाही करती थी महिला

ललिता देवी अपने शातिर दिमाग और ठगी के तौर-तरीकों के लिए जानी जाती है. पहले वह बिना डिग्री के ही फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर में नर्सिंग होम संचालित करती थी. इसी दौरान उसने एक युवक से नौ लाख रुपये ठग लिये. रकम लौटाने के लिए दिया गया चेक भी बाउंस हो गया. इस मामले में 2016 में फतेहपुर थाना में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद उसने कई लोगों से संपर्क कर ठगी की. बाद में वजीरगंज कैंप के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के संपर्क में आयी. वह जब भी किसी अधिकारी से मिलने जाती, तो उनके साथ फोटो और वीडियो बना लेती थी. बाद में इन्हीं फोटो-वीडियो का उपयोग कर क्षेत्र में पुलिस का रौब दिखाकर उगाही करती थी. उगाही से मिली रकम से पहले उसने स्कॉर्पियो और बाद में थार वाहन खरीदा. वाहन पर ‘पुलिस’ लिखवा कर इलाके में दबदबा बनाकर चलती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel