गया जी. समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने 15 फरियादियों की शिकायतों को सुना. साथ ही उसके निबटारे को लेक संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एक आवेदक ने डीएम को बताया कि टिकारी प्रखंड कार्यालय में योजना पूर्ण नहीं हुई है और राशि निकासी हुई है. इस मामले पर डीएम ने टिकारी एसडीओ व बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. वहीं, एक अन्य आवेदक ने डीएम को बताया कि अवैध बालू परिवहन में वाहन को जब्त किया गया था. खनन विभाग में फाइन की राशि जमा करवा दी गयी है, वाहन को अबतक विमुक्त नहीं किया गया है. इस मामले पर डीएम में जिला खनन पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया. आवेदक ने डीएम से रैयती जमीन पर नाली निर्माण को रोकने का अनुरोध किया है. डीएम ने बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. एक फरियादी ने डीएम बताया कि उनकी निजी जमीन पर 33 हजार वोल्ट का तार गुजरने के कारण कोई घटना होने का डर लगा रहता है. बिजली विभाग के अधिकारियों को अनेकों बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. डीएम ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जांच करते हुए उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है