प्रतिनिधि, कोंच. कोंच थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला ने अपने ससुर विजय यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि 14 नवंबर की रात लगभग आठ बजे अपने घर में थी. उसी दौरान उनके ससुर विजय यादव घर में घुस आये और गंदी नीयत से छेड़छाड़ करने का प्रयास किये. शोर मचाकर उसने अपने देवर धर्मेंद्र यादव को बुलाया. वह मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया. रेणु देवी का आरोप है कि उनके ससुर पहले भी उनके साथ अशोभनीय हरकत कर चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके ससुर ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की पासबुक को अपने पास रखकर पैसा निकालने पर रोक लगा दी है और जान से मारने की धमकी भी देते हैं. रेणु देवी का कहना है कि वह अलग रहती है और उनके पति की मौत हो चुकी है. थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

