गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के गोसपुर गांव के किसान रामलखन पासवान के खलिहान में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. इस दौरान खलिहान में रखे गये करीब 50 बोझा गेहूं जलकर खाक हो गया. खलिहान में आग लगने की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर सबमर्सिबल के माध्यम से आग को बुझा दिया. लेकिन, तब तक पूरा गेहूं जल गया था. खलिहान में आग लगने से पीड़ित किसान को करीब 20 हजार रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. इधर, अगलगी के बाद किसान काफी चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

