27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतेंगे

प्रखंड जदयू कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सतीश शर्मा और प्रखंड शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रितेश शर्मा को पार्टी के द्वारा मनोनीत किये जाने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बेलागंज. प्रखंड जदयू कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सतीश शर्मा और प्रखंड शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रितेश शर्मा को पार्टी के द्वारा मनोनीत किये जाने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र और माला से स्वागत किया. प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सतीश शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि हम सब मुख्यमंत्री के सिपाही हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीत कर पुनः एकबार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे. प्रखंड शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रितेश शर्मा ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र बिहार में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. उसको विद्यार्थियों तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. 2005 से बिहार के शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. इस दौरान पार्टी के नेता रविशंकर कुमार, निर्भय चंद्रवंशी, कमलेश त्रिपाठी, धर्मपाल सिंह, दीपू गुप्ता, रामप्रवेश सिंह, रामरूप चौधरी, प्रमोद मांझी व इंद्रजीत मांझी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel