जिले में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए करेंगे काम
वरीय संवाददाता, गया जी.
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) की गया जिला इकाई ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए जिले के चार प्रवक्ताओं का नाम घोषित किया है. सूची जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने जारी की गयी है़ सूची के अनुसार, दिवाकर सिंह (ग्राम- खरहरी, मानपुर, गया), सुधीर यादव (ग्राम- छोटकी पड़रिया, प्रखंड- बोधगया), रामस्नेही मांझी (ग्राम- मऊ, प्रखंड- टेकारी), और सुषमा कुमारी (ग्राम- लखनपुरा, चौदछौर, गया) को जिला प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है. जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि प्रवक्ताओं की यह टीम पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी और संगठन को मजबूत बनायेगी. उन्होंने कहा कि गया जिले में पार्टी को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण है. मनोनीत प्रवक्ताओं को मो एकराम खान, गोपाल सिंह, राकेश कुमार, सदानंद प्रेमी, सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार, मो टुटु खान, नंदलाल मांझी, शंकर मांझी, पंकज सिंह, चंदन गौरव सुनील कुमार मांझी, राजीव शर्मा, रूबी देवी, तूफान यादव, मो आसिफ अहमद, श्याम सुंदर प्रसाद, संजय मंडल, ओम प्रकाश सिंह, विजय मांझी,चंदन कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

