17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

122 प्याऊ चालू, 30 चापाकल भी है खराब, 22 जगहों पर दिया जा रहा टैंकर से पानी

शहर में पेयजल संकट व हीट वेव को ध्यान में रखते हुए नगर निगम में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कई निर्देश दिये.

गया. मरम्मत वाली एजेंसी को सख्त नोटिस देकर खराब प्याऊ, मिनी जलापूर्ति केंद्र (बैट) व चापाकल को जल्द-से-जल्द बनवाएं. काम नहीं करने पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई की जाये. उक्त बातें शहर में पेयजल संकट व हीट वेब को ध्यान में रखते हुए नगर निगम में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को कही. बैठक में जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निगम क्षेत्र में 132 प्याऊ में 10 खराब, 384 बैट में 13 खराब व 800 चापाकल में 30 चापाकल खराब है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 22 पेयजल संकटग्रस्त जगहों पर टैंकर से लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी पहुंचया जा रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि जहां भी संकट की सूचना मिले वहां तुरंत ही पानी टैंकर से भेजा जाये. हीट वेव को देखते हुए 13 जगहों की जगह 22 जगहों पर पनशाला शुरू की जाये. चलंत प्याऊ की भी व्यवस्था दी जाये. सिटी मैनेजर को नगर अयुक्त ने सुबह में डंडीबाग जलापूर्ति केंद्र से निकलने वाले पानी टैंकरों का औचक निरीक्षण करने को कहा. सिटी मैनेजर को रैन बसेरा में पानी के ओआरएस का घोल के साथ कूल की व्यवस्था करें. इसके साथ ही हीट वेव पीड़ित मरीज पहुंचते हैं, तो उनकी प्राथमिक सहायता की जाये. नगर प्रबंधक को नूलम के कर्मियों से सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से हीट वेव के लिए जारी गाइड लाइंस का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपनगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज, जल पर्षद कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार, सहायक लोक स्वच्छता प्रभारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें