30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पेयजल संकट गहराया, ग्रामीणों ने चेताया आंदोलन का रास्ता

Gaya News : नगर प्रखंड की घुठिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 में परेशान हैं लोग

गया जी. नगर प्रखंड अंतर्गत घुठिया पंचायत के वार्ड नंबर 14, दूर्वे रामनगर कॉलोनी में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर तक भटकना पड़ रहा है, जिससे उनका समय, श्रम और ऊर्जा नष्ट हो रही है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी समाधान न होने पर नाराजगी जतायी है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उनके वार्ड में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. पानी की खोज में उन्हें दूरदराज इलाकों में जाना पड़ता है, जिससे जीवन यापन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. डाक स्थान तक भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि हमने मुखिया और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ. अब हम मजबूर हैं कि आंदोलन का रास्ता अपनाएं. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उठे सवाल ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया और कोई भी अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार की ‘हर घर जल’ योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है और वे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. बीडीओ ने दिया आश्वासन इस संबंध में नगर प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि घुठिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 में जल्द जांच करायी जायेगी. यदि किसी चापाकल या जल स्रोत में खराबी पायी जाती है तो तुरंत मरम्मत करायी जायेगी और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है और शीघ्र समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel