डुमरिया. अति नक्सलग्रस्त डुमरिया प्रखंड की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली शिव कुमार सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव से की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2021 में डुमरिया थाना क्षेत्र के काचर पंचायत अंतर्गत मोनवार गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने एक बड़ी और क्रूर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस मुखबिरी के शक में भोक्ता समाज के एक ही परिवार के चार लोगों दो पति-पत्नी की मचान में फांसी पर लटका कर हत्या कर दी गयी थी. गया जिले के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना थी, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की सामूहिक हत्या की गयी थी. इस घटना के बाद से शिव कुमार सिंह भोक्ता फरार चल रहा था. इस मामले में अब तक पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि शिव कुमार सिंह भोक्ता गुपचुप तरीके से अपने गांव आया हुआ है. तत्काल इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी और एसटीएफ, डुमरिया व छकरबंधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी. संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कचनार गांव में घेराबंदी कर दी. जैसे ही नक्सली को सुरक्षाबलों की मौजूदगी का आभास हुआ, वह भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन, सुरक्षाबलों ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान जगदेव सिंह भोक्ता के पुत्र शिव कुमार सिंह भोक्ता के रूप में हुई है. वर्तमान में पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इस गिरफ्तारी को सुरक्षा महकमे के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है