वजीरगंज. वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवां पंचायत वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य व पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश मांझी पर मंगलवार को पटवन विवाद को लेकर कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमले में उनका सिर बुरी तरह फट गया. घायल नरेश मांझी ने सरपंच सुमित्रा देवी से न्याय की गुहार लगायी, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मुखिया प्रतिनिधि रामाशंकर यादव ने बताया कि पटवन के लिए डाले गये पाइप पर वाहन चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

