शेरघाटी/डोभी. तीन दिवसीय गया दौरे पर आये अति पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार आर्य, जदयू जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा व शेरघाटी विधानसभा प्रभारी मनोज चंद्रवंशी बुधवार को शेरघाटी पहुंचे. नेताजी मैरेज हॉल, हेमजापुर में आमस व शेरघाटी प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों और 192 बूथों के लिए चयनित बीएलए-टू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं डोभी प्रखंड में बीआरसी के पास रंधीर कुमार शास्त्री के आवास पर 13 पंचायत अध्यक्षों और 113 बीएलए-2 कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. विनोद प्रसाद यादव ने की. बैठकों में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि किसी भी मतदाता का नाम सूची से न कटे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शेरघाटी सीट पर जदयू प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु कार्यकर्ताओं की भूमिका और जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई. इस दौरान शेरघाटी जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार, महिला अध्यक्ष रीना कुमारी, आमस प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, डोभी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महिला प्रखंड अध्यक्ष मुन्नी देवी, टीना कुमारी, जितेंद्र कुमार दांगी, अमानुल्लाह खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

