गया जी. आरएसएस के स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास से शरद पूर्णिमा मनायी. इसी कड़ी में, संघ की कोटेश्वर महादेव तरुण व्यवसायी शाखा, केशव नगर गया जी की ओर से मंगलवार को कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज लगाकर और उसे प्रणाम करने के साथ हुई. इसके बाद, स्वयंसेवकों ने विभिन्न व्यायामों और अनेक खेलकूदों का आयोजन किया. स्वयंसेवक नरेंद्र कुमार ने शरद पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि आज के दिन चंद्रमा सोलह कलाओं में खिलता है, जिससे अमृत किरणें निकलती हैं. उन्होंने बताया कि चंद्रमा की शीतल किरणों में जब खीर बनाकर रखी जाती है, तो वह अमृत समान हो जाती है, जिसके सेवन से अनेक रोग समाप्त हो जाते हैं. नरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर समस्त देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी बताया. उन्होंने उन ”पंच प्रण” का भी विस्तार से उल्लेख किया, जिन्हें प्रत्येक स्वयंसेवक को लेना है. इन प्रणों में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य तथा स्व का बोध आदि शामिल हैं. अंत में, गीत-प्रार्थना के बाद सभी स्वयंसेवकों ने खीर के प्रसाद को प्राप्त किया. इस मौके पर कुंदन प्रकाश, केशव कुमार, संजीव कुमार, गया ज़िला सचिव सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रामानुज महाराज, सत्यानंद कुमार, आरती कुमारी, विद्या जी, नेहा, रीता, शोभा देवी, निक्की रानी, रानी, प्रीति कुमारी, शिवानी कुमारी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

