गया जी. केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के संगठन मेरा युवा भारत केंद्र के स्वयंसेवक गया में पिंडदानियों की 24 घंटे सेवा कर रहे हैं. वे कॉल सेंटर, व्हीलचेयर सहायता और असहाय तीर्थयात्रियों को घाटों व सीढ़ियों पर सहारा देकर निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने परंपरा के अनुसार स्वयंसेवकों को मे आइ हेल्प यू टी-शर्ट उपलब्ध कराये हैं. युवा भारत केंद्र के ग्रुप लीडर उदय कुमार ने बताया कि स्वयंसेवकों को दो शिफ्ट में बांटकर काम कराया जा रहा है. सभी कार्यकर्ता सेवा के साथ प्रतिदिन रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप रहे हैं. इस अभियान में सतीश, विशाल, पूजा, सोनल, विवेक, बबली, काजल, नंदनी, राहुल, पीयूष मिश्रा, कमलेश पासवान, रमाकांत, नीतू, अनुष्का, अनीश, विक्रम, नीरज, अमन सहित कई स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

