बेलागंज. मंगलवार की देर शाम बेलागंज थाना क्षेत्र के कुरीसराय गांव स्थित बौद्ध मठ के समीप दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण, मगर नियंत्रण में बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुरीसराय स्थित पुरातत्व विभाग द्वारा अधिगृहित बौद्ध मठ में निर्माण का कार्य चल रहा है. मंगलवार की शाम समसपुर गांव के चार-पांच युवक बौद्ध मठ के निर्माणाधीन दीवार को तोड़ने लगे. इसका विरोध वहां कार्य कर रहे मजदूरों और कर्मियों ने किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बाद विवाद बढ़ा और हिंसक रूप धारण कर लिया. इसके उपरांत दीवार तोड़ रहे समसपुर गांव के युवकों ने अपने गांव जाकर बड़ी संख्या में लोगों के साथ आकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. घटना में तीन-चार लोगों को जख्मी होने की भी सूचना है. घटना के सूचना के बाद थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और अंचलाधिकारी गजानन मेहता सशस्त्र बल जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मामले की नजाकत को देखते हुए जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गयी है. स्थिति तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है