कोंच. प्रखंड की परसावां पंचायत अंतर्गत रूपसपुर (सत्यबाहिनी) के वार्ड संख्या पांच में वोटिंग बूथ नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए गांव में बूथ बहाली की मांग की. ग्रामीण शालिग्राम यादव, भूषण यादव, अवधेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार यादवेंदु, वीरेंद्र यादव, रीता देवी, पिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, विजय यादव सहित अन्य ने बताया कि गाँव में लगभग 150 घर और 600 से अधिक मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तक मतदान गांव के सामुदायिक भवन में होते आये हैं, लेकिन अब उसी भवन को जर्जर बताकर बूथ को दो किलोमीटर दूर जगदीशपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बूथ को रूपसपुर (सत्यबाहिनी) में पुनः स्थापित नहीं किया गया तो वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में वोट बहिष्कार करेंगे. वहीं, इस संबंध में जब बीडीओ विपुल भारद्वाज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक है, ऐसे में बूथ का बदलाव संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

