8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीटीवी से जिले के बॉर्डर पर आने वाले वाहनों की हो रही गहन जांच : डीएम

निरीक्षण के दौरान निर्वाचन तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था व नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली एवं पैड न्यूज की विस्तृत जांच की गयी

फोटो-गया कंचन 2,3,4-जिला नियंत्रण कक्ष व कोषांगों का निरीक्षण करते डीएम व अन्य वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की उपस्थिति में सभी प्रेक्षकों (ऑब्जर्बर) ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, सिंगल विंडो, जिला नियंत्रण कक्ष, जिला मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति कोषांग का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान निर्वाचन तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था व नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली एवं पैड न्यूज की विस्तृत जांच की गयी. प्रेक्षक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी का माध्यम से जिला के बॉर्डर पर आने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है. बताया गया कि इन कैमरों का उपयोग यातायात नियंत्रण, अपराध की रोकथाम व पता लगाने में किया जा रहा है. सिंगल विंडो कोषांग में किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया. जिला नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान ऑब्जर्बर द्वारा 1950 नंबर पर कॉल लगाकर जांच की गयी. साथ ही वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त किया. मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति कोषांग का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों से कोषांग में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गयी. प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि न्यूज पेपर, टीवी चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को गहनपूर्वक देखें. पैड न्यूज तथा भ्रामक खबरों को तुरंत संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान में दें. प्रेक्षक ने कहा कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन प्रत्येक स्तर पर होना चाहिये. उन्होंने कर्मियों को सावधानी, तत्परता व निष्पक्षता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. सभी पदाधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए पारदर्शिता और समयबद्धता बनाये रखने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel