फतेहपुर. थाना क्षेत्र के जयपुर के पास पुलिस ने सूमो गोल्ड वाहन समेत 300 लीटर शराब जब्त की. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए जंगली क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शराब धंधेबाज पुलिस दल को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया. जांच में वाहन पर 300 लीटर शराब जब्त की गयी. इस मामले में दारोगा के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सूमो गोल्ड के मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

