वरीय संवाददाता, बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर कुलपति ने नवनिर्वाचित सरकार के गठन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. भेंट के दौरान कुलपति प्रो शाही ने मुख्यमंत्री को मगध विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों, सुधारात्मक कदमों तथा आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान कार्यों और आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन के लिये किये जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

