प्रतिनिधि, टिकारी. विधानसभा चुनाव स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तटस्थ है. विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रवीण कुंदन के आदेश से कोषांगों का गठन कर नोडल पदाधिकारी व सहायक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जारी आदेश के मुताबिक, कुल 18 कोषांगों का गठन किया गया है. नामांकन प्रपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, एकल खिड़की कोषांग, कार्मिक सामग्री कोषांग, इवीएम वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था कोषांग, स्वीप कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, सीपीएमपी कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, आइटी कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान सह शिकायत कोषांग, मीडिया प्रमाणन कोषांग, निर्वाचन कोषांग, अनुमंडलीय नियंत्रण कोषांग व पीडब्ल्यूडी कोषांग का गठन किया गया है. गठित कोषांग में अनुमंडल क्षेत्र के कोंच, गुरारू, परैया, टिकारी प्रखंड के अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में टिकारी बीडीओ योगेंद्र पासवान, कोंच बीडीओ विपुल भारद्वाज, टिकारी सीओ मयंक शेखर, कोंच सीओ मुकेश कुमार, नप इओ राजेश झा व नप जेइ अंजनी कुमार को नामित किया गया है.
रैली व अन्य आयोजनों के लिए लेना होगा आदेश
आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दलों को रैली व अन्य आयोजनों के लिए सिंगल विंडो में आवेदन देकर आदेश लेना जरूरी बताया गया है. बिना अनुमति के आयोजन पर कार्रवाई की जायेगी. सिंगल विंडो यानी एकल खिड़की की कमान सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार झा व कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतीक आनंद को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

