19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरारती तत्वों ने मध्य विद्यालय योगापुर में की तोड़फोड़

गया न्यूज : दो कमरों के दरवाजे तोड़कर कुर्सी, मेज आदि सामान को किया क्षतिग्रस्त

गया न्यूज : दो कमरों के दरवाजे तोड़कर कुर्सी, मेज आदि सामान को किया क्षतिग्रस्त

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय जोगापुर में शरारती तत्वों ने सोमवार की रात जमकर उत्पात मचाया. स्कूल में लगे बैनर-पोस्टर के साथ-साथ दो कमरों के दरवाजे तोड़कर कुर्सी, मेज आदि सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. हेडमास्टर दिग्विजय कुमार ने बताया कि जब सुबह में 6:15 बजे स्कूल खुला, तो देखा गया कि स्कूल के कमरों में रखे सामान को क्षतिग्रस्त किया गया है. साथ ही स्कूल में लगाया गया बैनर आदि को भी उखाड़ कर फेंक दिया गया है. उन्होंने कहा कि शरारती तत्व स्कूल में अध्ययन-अध्यापन का कार्य बाधित करना चाहते हैं. बार-बार कभी स्कूल की नाली तोड़ देना, तो कभी मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर स्कूल संचालन में बाधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, ऐसा करने से स्कूल के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ शेरघाटी थाने की पुलिस को सूचना दी गयी है. सूचना के बाद शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मामले की छानबीन की है. उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा स्कूल प्रबंधन को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel