संवाददाता, गया जी. पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 12381) में चढ़ने के दौरान रविवार को एक युवक गिर गया. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने युवक की जान बचायी. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ जवान रवि रौशन कुमार ने युवक का सहयोग किया. घायल युवक की पहचान यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय डालमिया के रूप में की गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि घायन युवक हावड़ा से मथुरा तक यात्रा कर रहे थे. आरपीएफ जवान रोशन कुमार ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

