मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर सोनार टोली स्थित शंकर स्थान समीप सोमवार की देर रात लगभग 10 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हत्या मामले की आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. अपर थाना अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व एसआइ मोहम्मद इमरान ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गांधी नगर मुहल्ले के रहने वाले 48 वर्षीय संजय प्रसाद उर्फ संजय स्वर्णकार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दी है. जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हालांकि, आरोपित भी कुछ मानसिक रूप से कमजोर है.
बचाव में आये लोगों पर भी किया हमले का प्रयास
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने अपने बयान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने बताया कि घटना के समय कुछ लोग बीच बचाव करने आ गये थे. लेकिन, आरोपित संजय ने स्थानीय लोगों से भी उलझ गया और लाठी चलाने लगा. इससे कोई ठोस कदम नहीं उठा सके और विक्षिप्त व्यक्ति को पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी आरोपित के घर से जब्त कर लिया गया है. आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

