15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-16 क्रिकेट खिलाड़ियों ने विशेष कैंप में बहाया पसीना

गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर-16 जिला स्तर के चयनित खिलाड़ियों के लिए एक विशेष क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया है.

गया. गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर-16 जिला स्तर के चयनित खिलाड़ियों के लिए एक विशेष क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप उन खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया, जो हाल ही में संपन्न हुए जिला लीग मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनित हुए हैं. कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवेश कुमार आनंद ने किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से टी-शर्ट वितरित किया और उनका उत्साहवर्धन किया. श्री आनंद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कैंप उन्हें भविष्य के लिए मजबूत और अनुशासित खिलाड़ी बनने में मदद करेगा. कैंप में खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बारीकियों के साथ-साथ टूके रेस, यो-यो टेस्ट और अन्य आधुनिक फिटनेस सेशनों के माध्यम से तैयार किया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि जिले से एक मजबूत, तकनीकी रूप से दक्ष और अनुशासित टीम तैयार की जा सके जो भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करे. गया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधाओं और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी. इस दौरान अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष देवेश कुमार आनंद, संयुक्त सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार और रोहित कुमार, शुभम कुमार व अन्य थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel