24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उड़ान की टीम ने कैडेटों को दिया आपदा का प्रशिक्षण

बोधगया में बॉयज एंड गर्ल्स एनसीसी कैडेटों को मुख्य रूप से ड्रिल, पीटी, खेलकूद, योगा, हथियार, मैप रीडिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

बोधगया. बोधगया की निगमा मोनास्टरी में छह बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित आठवीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बॉयज एंड गर्ल्स एनसीसी कैडेटों को मुख्य रूप से ड्रिल, पीटी, खेलकूद, योगा, हथियार, मैप रीडिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी उड़ान द्वारा प्रशिक्षु कैडेटों को रोड एक्सीडेंट, फायर फाइटिंग, पानी से डूबने से बचाव के अलावा फायरिंग की सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी दी गयी. पहले एक्सपर्ट ने खुद आपदा की स्थिति में किस तरह से बचाव करें, यह करके दिखाया व बाद में कैडेटों से उसे करवाया गया. कैंप कमांडेंट कर्नल विशाल शर्मा ने बताया कि कैडेटों को दैनिक जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं व समस्याओं के समय साहसिक निर्णय लेने के तौर तरीके बताये गये, ताकि आपदा अथवा असमय आने वाली विपत्तियों का डटकर मुकाबला किया जा सके या मौका मिलने पर सामाजिक सहयोग प्रदान कर सकें. वहीं, कैंप कमांडेंट ने उड़ान टीम को मेमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सुबेदार मेजर विक्रम सिंह, एएनओ संजय तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel