15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत

गोपालपुर-सगाही मार्ग पर हुई घटना, एक घायल

गोपालपुर-सगाही मार्ग पर हुई घटना, एक घायल प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर सलैया गांव के पास रविवार की रात करीब नौ बजे गोपालपुर-सगाही ग्रामीण मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा रविवार की रात महाबोधि अस्पताल के समीप हुआ. मृतकों की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के चरकेरिया गांव निवासी मो. नेहाल और मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी धनिल कुमार के रूप में की गयी है. घायल युवक की पहचान मो. अबरार के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार ने बताया कि दोनों बाइकें विपरीत दिशा से आ रही थीं और तेज रफ्तार के कारण सीधी भिड़ंत हो गयीं. ग्रामीणों ने बताया कि नेहाल और अबरार अमीनाबाद से लौट रहे थे, जबकि धनिल कुमार घोड़ीजरा गांव की ओर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel