फतेहपुर. गुरपा थाने की पुलिस ने बसुआ के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के हबीपुर गांव के रहनेवाले विक्रम कुमार यादव व विकास कुमार यादव के रूप में की गयी है. यह जानकारी रविवार को एसएसपी कार्यालय से दी गयी. पुलिस ने बताया है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर दोनों युवक भागने लगे. लेकिन, गुरपा थाने की पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा और बाइक के बारे में छानबीन की, तो पता चला कि उक्त बाइक की चोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र से की गयी थी. इस मामले में मुफस्सिल थाने में बाइक मालिक दिनेश मांझी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुए दोनों युवकों के विरुद्ध गुरपा थाने में दारोगा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

