हथियार लेकर गांव में घूम रहे थे युवक प्रतिनिधि, परैया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर परैया पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. थाना क्षेत्र के पहरा गांव से दो युवकों को देसी कट्टे और नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान पहरा गांव निवासी विकास कुमार और धनंजय कुमार उर्फ रवि कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि दोनों युवक कट्टे के साथ गांव में घूम रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ लीलाधर यादव के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर पहरा गांव में छापेमारी की और दोनों युवकों को दबोच लिया. पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा और एक नकली पिस्टल बरामद की है. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. गिरफ्तार युवकों को जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

