परैया. थाना क्षेत्र के अजमतगंज उत्तरी बाजार से अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो युवकों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम में की गयी छापेमारी में 9.5 लीटर बियर और 6.5 लीटर व्हिस्की के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी करण कुमार व परैया थाना क्षेत्र के उत्तरी बाजार निवासी मनीष कुमार से हुई है. मद्य निषेध अंतर्गत दोनों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है