बेलागंज. राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर चाकंद थाना क्षेत्र के चमंडी गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्टर मार दिया. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम बेलागंज थाना क्षेत्र के रौना गांव निवासी मिथिलेश ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना ठाकुर और राजेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार गया से वापस अपने घर रौना लौट रहा था. उसी दौरान चाकंद थाना क्षेत्र के चमंडी गांव के समीप एनएच पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आ गया. हाइवा के जोरदार टक्टर से बाइक पर सवार रौना गांव निवासी मिथिलेश ठाकुर का पुत्र मुन्ना ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, राजेंद्र प्रसाद का पुत्र विक्रम कुमार घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाकंद थाने की पुलिस ने शव को अंतःपरीक्षण हेतू मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायल युवक को जेपीएन अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि शव को अंतः परीक्षण के लिए भेजा गया है. वहीं, मृतक व घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

