बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह ताराडीह पुल के पास से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो क्विंटल महुआ फूल, 30 कैन बियर और दो बाइकें बरामद की. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बांकेबाजार थाना क्षेत्र के रक्सी गांव के चंदन कुमार और गुरुआ थाना क्षेत्र के दुब्बा गांव के विक्की कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

