बांकेबाजार. रोशनगंज थाने की पुलिस ने बैताल गांव के समीप मोरहर नदी से अवैध गिट्टी लदे हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. साथ ही दोनों ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रहे अवैध गिट्टी लदा हुआ दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. गिरफ्तार ड्राइवरों की पहचान झारखंड राज्य के हंटरगंज थाना क्षेत्र के संतोष भारती व फुटानी मांझी के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

