इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में रामनवमी के अवसर पर आयोजित दोगोला कार्यक्रम में वायरल वीडियो पर संज्ञान में लेते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इमामगंज थाना में पदस्थापित दो दारोगा को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गांधी मैदान में आयोजित दोगोला कार्यक्रम में दारोगा रास बिहारी प्रसाद व दारोगा सुशील पांडेय कार्यक्रम में शरीक हुए थे. इसी मामले में इन दोनों दारोगा को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि दोगोला कार्यक्रम के आयोजन के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है