गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के निकट रविवार को दो लड़कियों ने पहले से घात लगाकर खड़े होकर एक साधु पर हमला कर दिया. घटनाक्रम के अनुसार, साधु ऑटो में सवार होकर गुजर रहे थे, तभी लड़कियों ने उन्हें ऑटो से खींच कर जमकर पीटा. साधु चीखने लगे, जिसके बाद आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे. दोनों लड़कियों ने आरोप लगाया कि साधु उनके परिजन का हत्यारा है और इसकी खोजबीन वे कई दिनों से कर रही थीं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और साधु तथा दोनों लड़कियों को हिरासत में लेकर गुरुआ थाना ले गयी. थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि साधु की पहचान मदन पासवान, शेरघाटी थाना क्षेत्र के फिटकीचक गांव निवासी के रूप में हुई है. उसके विरुद्ध शेरघाटी थाने में पहले से प्राथमिकी दर्ज थी. इसके बाद तीनों को शेरघाटी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

