गया न्यूज : बाराचट्टी जीटी रोड पर बुमेर मोड़ के समीप हुई घटना
बाइक सवार एक युवक जख्मी, अस्पताल में भर्तीप्रतिनिधि,
बाराचट्टी.
बाराचट्टी जीटी रोड पर बुमेर मोड़ के समीप कार व बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया. मृतकों की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के मुशैला गांव के 22 वर्षीय अजय कुमार व 35 वर्षीय चनेशर मांझी के रूप में हुई है, जबकि घायल 20 वर्षीय रंजय कुमार भी मुशैला गांव का रहने वाला है. ये सभी लोग अपने गांव पर ही रहते थे और खेती-बाड़ी के अलावा मजदूरी का काम करते थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर सभी युवक बाराचट्टी के निमियाटांड़ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही बाइक जीटी रोड पर चढ़ी, वैसे ही एक कार से उनकी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार अजय की मौके पर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से अन्य घायलों को इलाज के लिए बाराचट्टी अस्पताल लाया गया. बाराचट्टी में प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से चनेशर व रंजय को इलाज के लिए गया भेजा गया. इस दौरान रास्ते में चनेशर की मौत हो गयी, जबकि रंजय का इलाज अभी मगध मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. बाद में घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी. बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.एससी एसटी मामले में एक गिरफ्तार
बाराचट्टी. मोहनपुर पुलिस ने अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घुघरी गांव से तुलसी यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. उसे आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

