गया. संग्रहालय प्रांगण में पिचकारी ग्रुप द्वारा शनिवार को दो दिवसीय स्प्लैश कला प्रदर्शन का शुभारंभ किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार व फिल्म पटकथा लेखक शैवाल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में कृति चक्र से सम्मानित कर्नल पंकज कुमार, विशिष्ट अतिथियों में रूपक सिन्हा, पंकज कुमार व संग्रहालय निरीक्षक अरविंद महाजन शामिल हुए. प्रदर्शनी में 28 कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों को शामिल किया है. बताया गया कि कला के प्रति जागरूकता बढ़ाना व युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शैवाल ने कहा कि कला हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. यह हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने व दुनिया को एक नये नजरिये से देखने का अवसर देती है. कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि कला हमें एकजुट करती है और हमारे समाज को समृद्ध बनाती है. रूपक सिन्हा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन कला के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. प्रदर्शनी मे बापू टावर के निर्देशक विनय कुमार, सुरसलिला के सचिव राजेस्वर सिंह, पुरंदर श्रवण, रजनीश झुना, प्रिया कुमारी, सुनील कुमार, किलकारी के परिवार सहित कई कला प्रेमी उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है