21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त

दोनों अपराधियों की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक गांव के रहनेवाले बिंदू यादव और सोनू शर्मा के रूप में की गयी है

गया जी. गया जी-चेरकी रोड पर स्थित मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक हाइवे ओवरब्रिज के पास पुलिस टीम ने कार में सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से एक कट्टा, एक कारतूस, दो मोबाइल फोन व खिलौना जैसा दिखनेवाला एक पिस्टल जब्त किया है. यह जानकारी शनिवार को मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने दी है. उन्होंने बताया है कि दोनों अपराधियों की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक गांव के रहनेवाले बिंदू यादव और सोनू शर्मा के रूप में की गयी है. दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छानबीन के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार बिंदू यादव के विरुद्ध बाराचट्टी थाने में बाइक की लूट के मामले में केस दर्ज है. साथ ही उत्पाद थाने में शराब का मामला दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार सोनू शर्मा के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उजले रंग के एक आल्टो कार में सवार दो युवक हथियार लेकर गुलरियाचक की ओर जा रहे हैं. सूचना पर गुलारियाचक ओवरब्रिज के नीचे पहुंचकर वाहन चेकिंग के क्रम में एक आल्टो कार सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास प्रयास करने लगा. भागने का प्रयास कर रहे कार सवार को पुलिसकर्मियों के सहयोग से पीछा कर पकड़ लिया. जब उक्त वाहन की जांच की गयी तो वाहन के अंदर दो युवक सवार थे और दोनों के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, दो मोबाइल फोन समेत एक नकली पिस्तौल बरामद किया गया. पकड़ाये युवकों से बरामद आर्म्स के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि हथियार का भय दिखाकर सड़क पर लूटपाट व हदहदवा महादेव दर्शन करने आये अकेले युवक या युवतियों को डरा धमका कर पैसा व कीमती आभूषण लूट लेते हैं. इस मामले में दारोगा के बयान पर दोनों युवकों के विरुद्ध मगध मेडिकल थाना कांड 339/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel