बाराचट्टी. ट्रक पर लदे प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाराचट्टी पुलिस को सूचना मिली थी कि जयगीर मोड़ पर एक पंजाबी होटल के पास ट्रक पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा रखा जा रहा है. सूचना पर पुलिस जब पहुंची, तो ट्रक के चालक और सहचालक भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. चालक की पहचान पंजाब के पटियाला के पतना के अमनदीप के पुत्र रामदीप, जबकि सहचालक हिमाचल प्रदेश के ऊना थाना के गगरेट के हरवंश लाल के पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में की गयी. दोनों लोग बाराचट्टी इलाके से डोडा की खेप लेकर पंजाब जा रहे थे. पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. इस धंधे से जुड़े लोकल लोगों की भी पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

