बाराचट्टी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने बाराचट्टी जीटी रोड जैगीर मोड़ से एक पिकअप पर लदी 114 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है. इस मामले में मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मेघनबिगहा गांव के पंकज यादव और धनगाई थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये लोग शराब लेकर आ रहे थे. जिन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. इस अभियान में अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी व सहायक निरीक्षक रंजीत कुमार साह सहित कई थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

